मध्य प्रदेश के किसानों के लिए आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन शुरू, जानें क्या है नियम

0
आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन शुरू
आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन शुरू

किसानों के लिए आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन शुरू

देश में रबी फसल की कटाई इस माह के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगी, अधिक से अधिक किसान अपनी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मंडियों में बेच सकें इसके लिए अब अलग-अलग राज्य सरकारों के द्वारा पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों (MP Farmers) के लिए आज शनिवार 5 फरवरी 2022 से गेहूं, चना, सरसों और मसूर की समर्थन मूल्य (support price) पर खरीदी के लिए पंजीयन (Registration) की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो कि 5 मार्च 2022 शुरू रहेगी। वही इस बार सरकार ने गेहूं खरीदी (Wheat Procurement)  का तरीका बदल दिया है. अब किसान का गेहूं छन्ना लगाकर एवं अंगूठे के निशान से किसानों की पहचान की जाएगी.

किसानों को कराना होगा नया रजिस्ट्रेशन 

किसानों को इस बार नया रजिस्ट्रेशन कराना पडेगा. इसके लिए किसान को कियोस्क और लोक सेवा केंद्र पर ₹50 फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते। इस बार इतना ही नहीं किसान भाई किस सेंटर और किस तारीख को उपज लेकर आएंगे और बेचेंगे, इस इस विकल्प को भी चुननें की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए वे रजिस्ट्रेशन करते समय इन दोनों विकल्पों का इस्तेमाल कर पायेगें। इसके लिए किसान भाइयों को 50 रुपए फीस चुकानी पड़ेगी। इसके अलावा यह जरुर ध्यान रखे कि पिछले साल का रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं किया जायेगा. साथ ही राज्य शासन के द्वारा एक क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य 1937 रुपय की घोषणा की गयी है। इसी कीमत पर इस साल राज्य सरकार द्वारा गेहूं की खरीदी जाएगी।

यह भी पढ़े : Solar pump subsidy : अपनी पसंद के सोलर पम्प पर किसान भाई पाए 20000 रुपये का अनुदान, जाने आवेदन की प्रक्रिया

किसान भाई स्वयं के मोइबाइल से कर पायेगें रजिस्ट्रेशन 

इस बार किसान भाई अपने मोबाइल से भी रजिस्ट्रेशन कर पायेगें. इस के लिए उन्हें वेबसाइट www.mpeuparjan.ni पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके अलावा किसान भाई ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील सहित संचालित सुविधा केंद्र पर गेहूं बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है। साथ ही लोक सेवा केंद्र, साइबर कैफे पर भी किसान रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

पंजीकरण करते समय आवश्यक दस्तावेज

  1. किसान भाई को पंजीयन कराते समय जमीन की बही, आधार कार्ड, बैंक पासबुक,बैंक एकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना आवश्यक है.
  2. इसके अलावा किसान आधार व बैंक खाते में मोबाइल नंबर अपडेट करा कर रखे। सभी जगह मोबाईल नंबर एक ही होना आवश्यक है.
  3. किसान भाई का पंजीयन तभी होगा, जब खेती के दस्तावेजों  में दर्ज खाते खसरा आधार कार्ड का मिलान होगा।
  4. किसानों को उपार्जन पंजीयन एवं फसल बेचने के लिए उपार्जन केन्द्र, तिथि एवं टाइम स्लॉट चयन करने की समयावधि भी रखी की गई है।
  5. किसानों को इस वर्ष मोबाइल पर उपज खरीदी का मैसेज नहीं मिल पायेगा।
  6. किसानों को फसल बेचने के लिए उपार्जन केन्द्र तिथि एवं समय स्लॉट का चयन के लिए अवधि 7 से 20 मार्च तक रखी की गई है।

यह भी पढ़े : Agribusiness : किसान भाई इन 5 कृषि व्यवसायों से कमा सकते हैं लाखों का मुनाफा

किसान भाई कैसे करे पंजीयन ?

किसान भाई गेहूं खरीदी प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले  www.mpeuparjan.nic.in वेबसाइट पर जाएं। यहाँ पर किसान भाइयों को दो विकल्प मिलेंगे खरीफ फसल और रबी फसल। यहाँ पर किसान भाई रबी 2022 के विकल्प पर क्लिक करेंगें, जहाँ पर फिर से एक नया विंडो ओपन हो जायेगा। नए विंडो में दो ऑप्शन-पहला ऑप्शन पर किसान पंजीयन आवेदन सर्च की लिंक खुल जायेगा, उसी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यहाँ पर पूछी गई जानकारी खाता, खसरा नंबर, आधार नंबर बैंक खाता संख्या आदि की जानकारी भरना होगा और पूरा भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दे। इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालकर सबमिट वाला बटन दबा दे । किसान की पंजीयन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here