PM Kisan Yojana : इस तारीख को जारी होगी पीएम किसान सम्मान योजना की अगली किस्त
देश के किसान की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए केंद्र व राज्य की सरकारे लगातार प्रयास कर रही है. जिसके लिए समय-समय पर सरकरों द्वारा नई-नई योजनाये लाती रहती है. इन्ही योजनायों में से सरकार की सबसे प्रचलित योजना पी एम किसान योजना (PM Kisan Yojana) है. जिसके जरिये किसानों की मदद की जाती है. पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किस्तों में छः हजार रूपये मिलते है.
पीएम किसान योजना के द्वारा अब तक 11 किस्तें किसानों के खातें में ट्रांसफर की जा चुकी है. जबकि 12वी क़िस्त का किसान भाई बेसब्री से इन्तजार कर रहे है. सरकार द्वारा 31 मई को 11 किस्त के रूप में दो-दो हजार रूपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किये गए थे अब किसानों को 12वीं क़िस्त का इन्तजार है. तो आइये आपको बताते है पीएम किसान की 12 वी क़िस्त के बारे में ताज़ी जानकारी-
यह भी पढ़े : Sheep Farming in india | भेड़ पालन कर कमाए लाखों, एक लाख रुँपये से कर सकते है शुरुवात
इस महीने आएगी पीएम किसान (PM Kisan Yojana) की अगली क़िस्त
पीएम किसान योजना की किस्तों में हर साल पहली क़िस्त का रूपया एक अप्रैल से जुलाई के बीच भेजा जाता है. वहीं दूसरी क़िस्त का रुपया अगस्त से नवम्बर के मध्य भेजा जाता है. जबकि तीसरी क़िस्त का रूपया दिसम्बर से मार्च महीने के बीच भेजा जायेगा. इस हिसाब से 12वी क़िस्त का रुपया अगस्त से सितम्बर के बीज किसानों के खातें में ट्रांसफर किया जा सकता है.
इस बार ई-केवाईसी करना है जरुरी
इस बार सरकार द्वारा इस योजना के कुछ नियम बदले है जिससे योजना में पारदर्शिता लायी जा सके. इसलिए पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. किसान भाई यदि ई-केवाईसी नही कराते है तो उन्हें अगली क़िस्त का लाभ पाने वंचित कर दिया जाएगा. ऐसे में देश के सभी लाभार्थी किसानों को तुरंत ई-केवाईसी करा लेना चाहिए. सरकार ने योजना का लाभ अधिक किसान पा सके इस के लिए ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है.
यह भी पढ़े : इस राज्य की सरकार देसी गाय खरीदने के लिए देगी 25 हजार रुएये का अनुदान
किसान भाई ऐसे कराये ई-केवाईसी
- किसान भाई सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएँ.
- इसके बाद यहाँ आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा, वहीँ पर ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करना होगा.
- अब यहाँ एक नया पेज खुलेगा, जहाँ अपर आपको आधार नंबर डालना होगा और सर्च टैब पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नम्बर आयेगा.
- ओटीपी नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपका ई-केवाईसी हो जाएगा.