पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त की नयी जानकारी
साल का अंतिम महीने के कुछ ही दिन बाकी है, नया साल आने वाला है, ऐसे में सरकार 100000000 किसानों को नए साल का तोहफा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त (PM kisan 13th installment) के रूप में देने जा रही है. योजना की 13वीं किस्त जनवरी महीने में किसी भी दिन जारी हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान की 13वीं किस्त के रुपए किसानों के खाते में जनवरी के पहले सप्ताह में आने की पूरी संभावना है. ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा यह किसानों के लिए नए साल के तोहफे के रुप में देखा जा रहा है. तो आइए जानते हैं किसान सम्मान निधि से जुड़ी अन्य दूसरी जानकारियां-
किसानों को योजना की तेरहवीं क़िस्त इंतजार
आप सभी को जानकारी देते चले कि केंद्र सरकार द्वारा हर साल पीएम किसान योजना के तहत ₹6000 किसानों के बैंक खाते में भेजे जाते हैं. यह ₹6000 तीन किस्तों में 4 महीने के अंतराल पर दिए जाते हैं. अब तक इस योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में 12वीं क़िस्त के पैसे आ चुके हैं. वही अब किसानों को 13वीं किस्त के पैसों का इंतजार हो रहा है. इस योजना के तहत 13वीं किस्त के पैसे जनवरी महीने के शुरुआती दिनों में किसानों के खाते में आने की पूरी संभावना जताई जा रही है. ऐसे में यह किस्त के रुपए किसानों के नए साल के तोहफे के रूप में देखे जा रहे हैं.
बड़ी संख्या में लाभार्थी सूची से किसान हुए हैं बाहर
पिछले दिनों 12वीं किस्त के रूप में लगभग 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी. लेकिन इस दौरान काफी बड़ी संख्या में लाभार्थी सूची से किसानों को बाहर किया गया था. ऐसे में 13वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर करने के दौरान भी ऐसी आशंका जताई जा रही है. कि कुछ अपात्र किसानों के नाम भी सूची से बाहर किए जाएंगे. अगर इसको लेकर आपको कोई शंका है, तो आप भी अपना नाम सूची में चेक कर सकते हैं.
लाभार्थी सूची में अपना नाम इस तरह से जांचें
- सबसे पहले पीएम किसान के लाभार्थी किसान अपना नाम चेक करने के लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- इसके उपरांत वह दिए गए फार्मर कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- फिर बेनिफिशियरी लिस्ट के ऑप्शन को चुने, उसके बाद किसान भाई अपना, क्षेत्र चुनें और अपना स्टेटस जांचें.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा, वहां पर अपना राज्य चुने, जिला चुने तहसील और गांव चुनने का ऑप्शन को चुनना होगा.
- उसके उपरांत गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें. अब आपके सामने आपके गांव और क्षेत्र की पूरी लिस्ट खुल जाएगी. यहां पर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
समस्या समाधान ना होने पर इन नंबरों पर करें कॉल
अगर आपके मन में इस योजना को लेकर कोई शिकायत या कोई परेशानी है. तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान योजना की टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं. यहां आप कॉल करके इस योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी को बड़े ही आसानी से लें सकते हैं. इसके साथ ही आप पीएम किसान से जुड़े किसी भी सवाल को pmkisan-ict@gov.in ई-मेल आईडी पर मेल कर सकते हैं