अनुदान पर सोलर पंप (Solar Pump on Subsidy) के लिए आवेदन आज से
देश के किसानों की आय का एक बड़ा हिस्सा सिंचाई के लिए खर्च हो जाता है. फिर भी किसानों के लिए सिंचाई एक गंभीर समस्या बनी हुई है. क्योंकि देश के ज्यादातर किसान डीजल इंजन या बिजली के मोटर के द्वारा सिंचाई का कार्य करते हैं. जो कि काफी महंगा साबित होता है. इसीलिए किसान आर्थिक संकट संकट से जूझते रहते हैं.
ऐसे में देश की केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर सिंचाई संबंधित विभिन्न योजनाएं (Govegnment Scheme) चलाई जाती रहती हैं. इसी कड़ी में हरियाणा राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान के तहत किसानों द्वारा सोलर पंप का कनेक्शन लेने पर 75% का अनुदान (solar pump on subsidy) देने का घोषणा की है. जिससे राज्य के किसानों की खेती में सिंचाई के कार्य सुलभ रुप से संचालित हो सके. तो आइए जानते हैं सरकार द्वारा दी जा रही अनुदान योजना के बारे में पूरी जानकारी (Subsidy News) क्या है? –
यह भी पढ़े : Potato variety : किसान भाई आलू की इस किस्म की बुवाई कर ले सकते हैं बंपर उपज, सरकार भी इस किस्म के समर्थन में
राज्य के किसानों को मिलेंगे इतने सोलर पंप
हरियाणा राज्य सरकार द्वारा सोलर पंप अनुदान योजना की शुरुआत कर दी गई है. इस योजना के तहत ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर 5,614 सोलर पंप किसानों को अनुदान के तहत दिए जाएंगे. इसके लिए आवेदन आज 20 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुके हैं. योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान आधिकारिक वेबसाइट http://saralharyana.gov.in पर जाकर योजना के लिए आवेदन करके लाभ ले सकते हैं.
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत किसानों को सोलर पंप पर दी जा रही 75% की सब्सिडी
इस चरण में ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर दिए जाएंगे 5,614 सोलर पंप
20 दिसंबर, 2022 से https://t.co/lRZ2oZIPlX पर शुरू होंगे आवेदन pic.twitter.com/k1mZOmoYk1
— MyGovHaryana (@mygovharyana) December 17, 2022
अतिरिक्त आय भी कमा सकते हैं किसान
किसान भाई सोलर संयंत्र स्थापित करके सिंचाई के साथ-साथ बिजली उत्पादन कर उसे बेचकर अतिरिक्त आए भी कमा सकते हैं. किसान भाई इस सोलर संयंत्र से 15,00,000 रुपए तक की बिजली का उत्पादन कर सकते हैं. किसानों द्वारा उत्पादित इस बिजली को विभाग 3 ₹ 7 पैसे के टैरिफ पर खरीदारी करेगी. इस तरह से किसान भाई इस सोलर संयंत्र से लगभग 4 से ₹5,00,000 प्रति वर्ष अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकेंगे.
जानकारी के लिए यहां संपर्क करें किसान
सरकार द्वारा जारी की गई अधिकतर योजनाओं का लाभ किसान भाई इसलिए नहीं ले पाते हैं. क्योंकि उन्हें इनकी जानकारी नहीं हो पाती है. ऐसे में इन किसानों को जागरूकता की जरूरत होती है .किसान भाई कुसुम योजना की जानकारी के लिए सरकार द्वारा जारी की गई कुसुम योजना की वेबसाइट http://pmkusum.mnre.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान अपने राज्यों के विद्युत विभाग से भी संपर्क कर के अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.