किसानों को ₹50000 का लोन बिना गारंटी के पाएंगे, इस बैंक द्वारा चलाई जा रही हैं यह योजना

0
PNB Kisan Tatkal Loan Scheme
किसानों को लोन बिना किसी गारंटी के

किसानों को लोन बिना किसी गारंटी के

देश के किसान अच्छी तरह अपनी खेती बाड़ी के कार्य कर सके. और अपनी आय को बढ़ा सकें. इसके लिए सरकार की तरफ से लगातार प्रयास जारी हैं. सरकार की तरफ से कई फसलों पर अनुदान की योजनाएं चलाई जा रही है. साथ ही लोन की प्रक्रिया को भी काफी आसान बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा किसानों को 50000 तक का लोन दिया जाएगा. वह भी बिना किसी गारंटी के, तो आइए जानते हैं कि क्या है पूरी लोन योजना-

यह भी पढ़े : नैनो यूरिया क्या काम करती है ? इसका छिड़काव कब और कैसे करें ?

किसानों को लोन बिना किसी गारंटी के

किसान भाई अपने कृषि कार्य सुचारू रूप से कर सकें. इसके लिए सरकार तथा बैंकों द्वारा तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं योजनाओं के तहत पंजाब नेशनल बैंक द्वारा अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पी०एन०बी० किसान तत्काल ऋण योजना की शुरुआत की जानकारी दी गई है.  इस लोन योजना के तहत   किसान भाई अब ₹50000 तक का अधिकतम लोन बिना किसी सुरक्षा गारंटी के ले सकते हैं. बैंक द्वारा इसके लिए किसानों से केवल न्यूनतम दस्तावेज मांगे हैं.

यह किसान पा सकेंगे, पीएनबी किसान तत्काल ऋण योजना का लाभ

इस बैंक की लोन योजना  के तहत निम्न किसान इसका लाभ ले सकते हैं-

  • वह किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं. जिनके पास अपनी स्वयं की  कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए.
  • किसान या फिर किसान समूह जिनके पास पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है. वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
  • किसानों को अपने बैंक का 2 साल का पिछला रिकॉर्ड बैंक को दिखाना होगा.

यह भी पढ़े : पॉलीहाउस में खीरा कैसे उगाते हैं? आइए जाने इसकी पूरी जानकारी

किसानों को इसके लिए कोई अलग से नहीं देना होगा सर्विस चार्ज

किसान भाइयों को इस लोन योजना का लाभ लेने के लिए कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा उन्हें इस योजना के लिए कोई सर्विस चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा. इस योजना में किसान द्वारा लिया गया लोन 5 साल के वक्त में चुकाना होगा. इसका मतलब यह लोन किसान को 5 साल के लिए दिया जाएगा. अगर किसान भाई इस लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं. तो पीएनबी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. या फिर अपने नजदीकी पीएनबी शाखा में जाकर पूरी जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here