Home औषधीय फसले इस औषधीय पौधे की खेती कर किसान बनेगें मालामाल, जानिए खेती करने...

इस औषधीय पौधे की खेती कर किसान बनेगें मालामाल, जानिए खेती करने का तरीका

0
तुलसी की खेती से किसान बनेगें मालामाल

  औषधीय पौधा (Medicinal Plant) तुलसी की खेती से किसान बनेगें मालामाल

आज औषधीय पौधों की खेती करने से कई किसानों की जिंदगी ही बदल गई. क्योकि इनके पौधे की खेती के लिए न बहुत बड़े खेत की आवश्यकता पड़ती है और न ही अधिक लागत लगनी पड़ती है. किसान भाई दूसरे का खेत किराए पर लेकर भी इनकी खेती कर सकते है. इसकी सबसे खासबात यह होती है किसान भाई इनकी खेती की शुरुवात कुछ हजार रूपये लगाकर कर सकते है. वही मुनाफा लाखों रुपयों का होगा. इन्ही औषधीय पौधों की खेती की इस कड़ी में आज बात करने वाले है तुलसी के खेती की. जिसकी खेती कर किसान भाई लाखों रुपयों का मुनाफा कमा सकते है.

तुलसी एक औषधीय पौधा है. इसकी खेती किसान भाई बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू कर सकते है. जहाँ पर आप को अच्छा मुनाफा भी मिलेगा. इसकी खेती की शुरुवात 15000 रुपये की लागत आएगी और बाद में आप लगभग 3 लाख रुपये इससे कमायेगे. वही औषधीय पौधों की खेती करने पर केंद्र सरकार की तरफ से प्रोत्साहन सहायता के रूप अनुदान भी दिया जाता है. वही आजकल कई कंपनियों द्वारा औषधीय खेती के लिए किसानों से कांट्रेक्ट की किया जा रहा है. जिनसे किसान का मुनाफा लाखों में होता है. तो आइये जानते है तुलसी की खेती (cultivating the medicinal plant Tulsi) के बारे में विस्तृत जानकारी –

किसान भी कुछ ही महीने में कमायेगे लाखों

तुलसी का पौधा एक औषधीय पौधा होने के साथ साथ यह एक धार्मिक पौधे के रूप में प्रसिध्द है. देश के ज्यादातर घरों में इसका पौधा लगा होअता है और उसकी पूजा की जाती है. लेकिन इसके औषधीय गुणों के कारण आज इसकी खेती भी जा रही है. तुलसी के की प्रकार के पौधे होते है इनमे यूजिनोल और मिथाइल सिनामेट पाया जाता है.जिनसे कैंसर जैसी गंभीर रोगों की दवाइयाँ बनाई जाती है.

यह भी पढ़े : बैगन की खेती से किसान भाई कमा सकते है सालाना 10 लाख रुपये, आइये जानते है इसका पूरा गणित

यहाँ किसान भाइयों को जानकारी देता चालू कि विशेषज्ञों के अनुसार तुलसी की एक हेक्टेयर खेती करने में लगभग 15000 रुपये का खर्चा आता है. वही तीन महीने बाद इसकी उपज लगभग 3 लाख रूपये में बिकती है.

तुलसी के पौधे की खेती कैसे करे किसान?

तुलसी की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है. किसान भाई जून जुलाई के महीने सबसे पहले इसके बीजों से पौध करनी होती है. वही पौध तैयार होने उपरांत इसकी रोपाई तैयार खेत में कर दी जाती है. रोपाई के समय किसान भाई इस बात का ध्यान रखे कि लाइन से लाइन की दूरी 60 सेमी० और पौधे से पौधे की दूरी 30 सेमी० रखना उपयुक्त होता है. रोपाई के 3 महीने बाद लगभग 100 दिन में इसकी उपज तैयार हो जाती है. जिसकी कटाई किसान भाई कर सकते है.

यह भी पढ़े : ट्रैक्टर सहित 108 कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान, वह भी लॉटरी सिस्टम से, जानिए पूरी खबर

तुलसी की कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में अधिक फायदा 

देश में तुलसी के बीजों और तेल की अधिक मांग होने के कारण इसका बाजार भाव भी बढ़िया है. क्योकि इनसे औषधियों का निर्माण होता है. इसलिए तुसली की खेती पतंजली, डाबर, वैद्यनाथ आदि आयुर्वेदिक औषधियां बनाने वाली कंपनियों द्वारा किसानों से कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग करायी जा रही है. जो उपज को किसान से सीधे खरीदती है. जिससे किसानों अच्छा मूल्य प्राप्त होता है. और उन्हें अधिक मुनाफा मिलता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version