पत्ता गोभी की बुवाई का उचित समय

अगेती किस्मों के लिए मैदानी क्षेत्रों में बीज बोने का उचित समय जुलाई और अगस्त होता है.

मध्यम किस्मों के लिए मैदानी क्षेत्रों में बीज बोने का उचित समय सितंबर होता है.

जबकि पछेती किस्मों के लिए मैदानी क्षेत्रों में बीज बोने का उचित समय अक्टूबर से नवंबर तक का होता है.

हैड किस्म के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में बीज की बुवाई मार्च से जून के बीच की जाती है.

जबकि हैड किस्म की बीज उत्पादन के लिए बुवाई जुलाई और अगस्त में की जाती है.

पूसा अगेती सबसे पहली किस्म है, जो उचित तापक्रम के लिए विकसित की गई है.

पूसा अगेती उत्तर भारतीय मैदानों के समशीतोष्ण क्षेत्र में बीज उत्पादन कर सकती हैं.

पूसा संबंध पत्ता गोभी की संश्लेषित किस्म है.

ऊषा मुक्ता पत्ता गोभी की किस्में जो ब्लैकरॉट रोग प्रतिरोधी है.

खेती किसानी एवं इसी तरह की अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे