पत्ता गोभी की उन्नत किस्में एवं पकने का समय

पत्ता गोभी की अगेती किस्में 60 से 70 दिन में पक जाती हैं.

पत्ता गोभी की अगेती किस्मों में पूसा अगेती,पूसा मुक्ता, पूसा संबंध गोल्डन एकड़, प्राइड ऑफ इंडिया,अर्ली ड्रम हेड आदि प्रमुख हैं.

पत्ता गोभी की मध्य मौसमी किस्में जो 80 से 90 दिन में पक जाती हैं.

इन किस्मों में सितंबर,सभी अर्ली हैड वाली एवं विस्कोनसीन ऑल ग्रीन आदि प्रमुख हैं.

पत्ता गोभी की पछेती किस्में जो 90 से 120 दिन में पक जाती हैं.

पत्ता गोभी की इन किस्मों में पूसा ड्रम हेड, इंडियन एक्लिप्स,लेट फ्लेट डच एवं लेट लार्ज लेट के डानिश आदि प्रमुख हैं.

पत्ता गोभी की अगेती किस्मों के लिए 500 ग्राम प्रति हेक्टेयर बीच की आवश्यकता पड़ती है

पत्ता गोभी की पछेती किस्मों के लिए 400 ग्राम प्रति हेक्टेयर बीज की आवश्यकता पड़ती है.

खेती किसानी एवं अन्य इसी तरह की जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे