इन तीन कारणों से अटक सकती है आपकी 15वीं किसान सम्मान निधि की क़िस्त, जानिए कैसे करे इन कारणों का सुधार

0
kisan samman nidhi ki 15vi kist
15वीं किसान सम्मान निधि की क़िस्त के रुकने के कारण

15वीं किसान सम्मान निधि की क़िस्त के रुकने के कारण और कैसे करे निराकरण 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश की सबसे प्रचलित योजना है. जिससे किसानों कृषि कार्यों की सहायता के लिए वर्ष में 6000 रूपये सालाना 2000 रूपये की तीन किस्तों में दिए जाते है. जिससे किसान अपने कृषि कार्य सुचारू रूप से करके आपनी आय को बाधा सके. इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा 15वीं किश्त जारी कर दी गयी है. लेकिन कुछ किसानों के खाते में यह क़िस्त नही आई है.

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 8 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं क़िस्त के रूप में 18,000 करोड़ रूपये जारी कर दिए गए है. जिसके तहत किसानों को बैंक खाते में 2000-2000 रुपये प्राप्त होंगे. लेकिन कुछ किसान को इस क़िस्त के रूपये नही आये होगें. तो ऐसे में कई वजह हो सकती है. तो गाँव किसान के इस लेख के जरिये यह जानकारी देगें कि अब आपकों 15वीं किस्त की राशि कैसे मिलेगी, पैसे अटकने की क्या वजह हो सकती है, साथ ही आगे क्या विकल्प है, तो आइये जाने पूरी जानकारी –

इन कारणों की वजह से नही आये होगें रुपये

  • यदि आपके बैंक पैसा नही आया हो, तो आप प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in जाकर अपने खाते की जाँच कर सकते है.कि अपने खाते में पैसा आया है आया नही आया.
  • अगर पैसा नही आया है तो आप वेबसाइट पर अपने खाते की पूरी डिटेल जिसमें बैंक खाता, आधार नंबर की जानकारी की जांच कर ले, वह सही है कोई चीज गलत तो नही है.
  • किसान भाई इसके साथ इन चीजों की जांच करे कि आपके बैंक खाते की डिटेल्स, ईकेवायसी, भूमि सत्यापन आदि में तो कोई गलती नही हो गयी है.
  •  इसके अलावा जिन किसान भाईयों का अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होगा, आधार से लिंक अकाउंट में DBT यानी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर का विकल्प चालू होगा, ई-केवाईसी पूरी होगी उन्हें 15वीं क़िस्त का पैसा मिल पायेगा.
  • इसके साथ ही आवेदन करते समय किसान भाईयों द्वारा गलत पता, गलत बैंक अकाउंट नंबर भरने से भी पैसा आपको नही मिलेगा.
  • जिन किसानों का एनपीसीआई में आधार सीडिंग नहीं होने से या पीएम किसान खाते का ईकेवाईसी अब तक नहीं कराने पर पैसा आपके खाते में नहीं आएगा.

यह भी पढ़े : एक एकड़ में 6 लाख की होगी कमाई, किसान भाई करे इसकी खेती

क़िस्त रुकने पर यहाँ मिलाये फ़ोन होगी पूरी सहायता

किसान की किसान सम्मान निधि क़िस्त रुकने की तीन प्रमुख कारण है. यह कारण है eKYC न होना, भू-सत्यापन का न होना और आधार लिंक न होना. क्योकि केंद्र की सरकार द्वारा पात्र किसानों को लाभ मिले, जिसके लिए यह तीनों कार्य किसानों को करवाने अनिवार्य है.

यदि किसान भाइयों द्वारा उपर्युक्त तीनो कार्य कर लिए गए है. फिर भी 15वीं क़िस्त नही आई है तो आप सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क कर सकते है. यह टोल फ्री फ्री नंबर 18001155266 या फिर हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा किसान भाई पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स 011-23381092 या 011-23382401 पर भी संपर्क कर सकते हैं. यहां से आपको उचित मदद मिल सकती है.

किसान भाई इस तरह कराये eKYC 

किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए eKYC करवाना अनिवार्य है. इसके लिए किसानों को कुछ स्टेप फालो करने होगें. वह इस प्रकार है-

  • किसान भाइयों को पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए,वहां पर फार्मर कॉर्नर को क्लिक करके e-KYC वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • उसके उपरांत वहां आपको अपना आधार नंबर डालना पडेगा. उसके उपरांत आपके लिंक मोबाइल पर ओटीपी आएगा,जिसे आपको वहां डालकर सबमिट बटन दबाना होगा.
  • आप ई-केवाईसी करवाने के लिए अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर भी जा सकते हैं। यहां जाकर आप ओटीपी बेस्ड eKYC करवा सकते हैं.
  • आप अगर पोर्टल या CSC केंद्र से ई-केवाईसी नहीं करवा पा रहे, तो आप बैंक जाकर भी इस काम को करवा सकते हैं.
  • इसके लिए आपको eKYC का फॉर्म भरकर और साथ में दस्तावेज लगाकर जमा करने होते हैं, जिसके बाद आपका बायोमेट्रिक होता है और फिर आपकी eKYC कर दी जाती है.

यह भी पढ़े : बकरी पालन का प्रशिक्षण लेने का किसानों के पास मौका, इस तरह करे आवेदन

योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे जांचे 

  • इसके लिए किसान भाइयों को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना होगा. वहां पर आपको Know Your Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कराएं, अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप Know your registration no.के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके उपरांत अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना होगा. अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा.
  • ओटीपी डालने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर पता हो जायेगा. रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद आपको अपना स्टेटस पता हो जायेगा.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here