गुलाब की खेती के लिए जैविक खाद क्यों है फायदेमंद ?

21-06-2023

जैविक खाद एक प्राकृतिक खाद होती है. जो पौधों एवं पशुओं के अपशिष्ट से तैयार की जाती है. 

खली भी जैविक खाद की अच्छी स्रोत होती है. क्योकि इसमें नाइट्रोजन की अच्छी मात्रा पायी जाती है.

जैविक खाद गुलाब के पौधों के लिए काफी उपयोगी साबित होती है. 

गुलाब के पौधे के लिए हरी खाद का उपयोग सबसे अच्छा माना जाता है. 

देश में हरी खाद बनाने के लिए सनई और ढैंचा का उपयोग किया जाता है. 

देश में ज्यादातर क्षेत्र की मिट्टियों में जैवांश नष्ट होता रहता है. इसलिए जैविक खाद डालते रहना चाहिए. 

इससे न केवल पौधों को पोषक तत्व प्राप्त होगें बल्कि मिट्टी भी अच्छी अवस्था में बनी रहेगी.

मिट्टी में हवा और पानी का उचित संचार होगा तथा लाभकारी सूक्ष्मजीवों की वृध्दि होती रहेगी.

खेती किसानी और ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे क्लिक करे