बकरी पालन क्यों करें? तीसरा भाग

बकरी को सभी जाति एवं धर्म के लोग पाल सकते हैं.

बकरी की  खाल से बहुमूल्य उत्पाद तैयार किए जाते हैं.जिससे विदेशी मुद्रा प्राप्त होती है.

बकरियों को आर्थिक विपत्ति में कभी भी बेचा जा सकता है.

भोजन की अल्पता जैसी कठिन परिस्थितियों में भी यह अपना जीवन यापन कर लेती है.

कटीली झाड़ियों, खरपतवार, फसल अवशेष तथा कृषि के उप-उत्पाद पर अच्छी तरह से पाला जा सकता है.

फसल कटाई के बाद खेतों का दाना बीन बीन कर खा लेती हैं.

इसके मल मूत्र का उपयोग जैविक खाद के रूप में खेतों की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में कर सकते हैं.

खेती किसानी एवं इसी तरह की अन्य जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे