बकरी पालन क्यों करें? पहला भाग

आर्थिक दृष्टि से बकरी एक अत्यंत लाभकारी बहुद्देशीय पशु है.

यह किसानों एवं बेरोजगार युवकों को पूरे वर्ष रोजगार देती  रहती है.

भूमिहीन लघु एवं सीमांत किसानों की अर्थव्यवस्था एवं आजीविका में यह महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है.

बकरी पालन का शुरुआती खर्च बहुत मामूली सा होता है.

इसीलिए इसे गरीब से गरीब व्यक्ति भी आराम से कर सकता है.

बकरी सीधे स्वभाव छोटे आकार की पशु होती है.

यह कम जगह में रह सकती हैं तथा एक गाय के बदले 5 बकरियों का पालन किया जा सकता है.

बकरी का दूध सुपाच्य एवं बच्चों के लिए लाभकारी होता है.

खेती किसानी एवं ऐसी ही  अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे