गेहूं की कठिया किस्म एच०आई० 8663 (पोषण) की जानकारी
गेहूं की यह किस्म 2007 में विक्सित की गयी थी.
इस किस्म की बुवाई 10 से 25 नवम्बर तक उपयुक्त मानी जाती है.
इस किस्म को पकने के लिए 4 से 5 सिंचाइयों की आवश्यकता होती है.
इस किस्म के एक हजार दानों का वजन 45 से 50 ग्राम तक होता है.
इस किस्म का उत्पादन 50-60 कुंतल प्रति हेक्टेयर तक हो जाता है.
गेहूं की यह किस्म 120-125 दिन में पककर तैयार हो जाती है.
खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे
Learn more