टमाटर की खेती के लिए भूमि एवं जलवायु कैसी हो?

टमाटर की खेती लगभग सभी प्रकार की भूमि में की जा सकती है. 

लेकिन इसकी खेती के लिए बलुई हल्की रेत के साथ चिकनी भूमि अच्छी मानी जाती है. 

फसल की अच्छी वृध्दि एवं विकास के लिए क्षारीय मृदा जिसका पी एच मान 6 से 7 उपयुक्त होती है.

टमाटर गर्म जलवायु की सब्जी है. 

लेकिन इसे ठन्डे मौसम में भी उगाया जा सकता है. 

यह दिवस निष्प्रभावी होता है. अर्थात इस पर सूर्य के प्रकाश का ओई प्रभाव नही पड़ता है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे