बकरी शेड बनाने में किन बिन्दुओं का ध्यान रखे?

बकरी आवास के लिए सूखे एवं ऊँचे स्थान का चुनाव करे जिससे बरसात में जल भराव की समस्या न हो  

आवास आबादी से दूर बनाये जिससे बकरियों के शोर और दुर्गन्ध से आबादी प्रभावित न हो 

आवास के लिए ऐसी जगह चुने जहां आवास की लम्बाई पूर्व से पश्चिम हो जिससे जाड़ों में धूप आये और गर्मी धूप न आये

आवस सडक के करीब हो जिससे वहन फार्म तक आसानी  से आ सके. 

आवास में बिजली, शुध्द पानी और आहार की उचित व्यवस्था होनी चाहिए.

घर मजबूत, आरामदायक एवं अंदर पर्याप्त जगह होना चाहिए.

प्रतिकूल मौसम का प्रभाव बकरियों पर कम से कम होना चाहिए. 

आवास हवादार, नमी एवं परजीवी रहित, छायादार तथा हवा के सीधे झोकों से सुरक्षित होना चाहिए. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लीक करे