चना की उन्नतशील किस्म फूले विक्रांत
चने की यह किस्म एक अत्यंत उन्नत नवीनतम किस्म महात्मा फूले कृषि विश्वविद्यालय, राहुरी द्वारा जारी की गयी है.
फूले विश्विद्यालय से पूर्व में चने की अत्यंत लोकप्रिय किस्में विजय, विशाल एवं दिग्विजय जारी की जा चुकी है.
असिंचित स्थितियों के लिए यह एक उपयुक्त किस्म है.
इस किस्म का दाना आकर्षक रंग पीला-ब्राउन एवं आकार माध्यम होता है.
यह किस्म विल्ट रोग के लिए प्रतिरोधी किस्म होती है.
सिंचित स्थितियों में इस किस्म का उत्पादन लगभग 42 कुंतल प्रति हेक्टेयर तक होता है.
इस किस्म की उपज अवधि लगभग 105 से 110 तक होती है.
खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे
Learn more