चुकंदर की खेती में पोटाश का उपयोग 

चुकंदर के पौधों की उपयुक्त बढवार के लिए पोटाश की अधिक आवश्यकता होती है.   

चुकंदर अन्य खनिज पोषक तत्वों की तुलना में पोटेशियम की अधिक आवश्यकता होती है. 

देश में चुकंदर की अच्छी उपज के लिए 80 किग्रा० प्रति हेक्टेयर पोटाश की आवश्यकता होती है. 

खेती में पोटश की कितनी मात्रा डालनी है इसके लिए मृदा परिक्षण जरुर कराये. 

पोटाश की सम्पूर्ण मात्रा बुवाई से पहले खेत तैयार होने के अंतिम स्थिति में खेत में डालकर मिट्टी में मिला देना चाहिए. 

पोटाश को बुवाई के समय बीज के नीचे खाद एवं बुवाई यंत्र से भी डाल सकते है.  

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे