चुकंदर की खेती में मैगनीज का उपयोग 

चुकंदर में इस तत्व की कमी से पत्तियों पर बहुत छोटे-छोटे पीले-पीले छींटे से दिखाई पड़ते है. 

ये पीले धब्बे विषाणु जनित पीले रोग से भ्रमित नही होने चाहिए.पत्तियों में नसों के बीच हरा रंग समाप्त हो जाता है. 

मैगनीज की कमी के लक्षण ऐसी भूमि में अधिक दिखाई देते है. जो क्षारीय होती है. एवं जिसमें जैविक पदार्थ बहुतायत से होते है. 

मैगनीज की कमी दूर करने के लिए मैगनीज सल्फेट 14 किलो प्रति हेक्टेयर का पत्तों पर छिडकाव अति प्रभावशाली पाया गया है. 

भीषण स्थिति में 2-3 सप्ताह के अंतराल पर 2 या 3 छिडकाव लाभ्काई होते है.

चुकंदर में मैगनीज का उपयोग फसल की उपज के लिए लाभकारी होता है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे