चुकंदर की खेती में बोरान का उपयोग 

चुकंदर की अच्छी उपज के लिए बोरान आवश्यक है. 

पौधों में इसकी कमी से जड़ों में शीघ्र सडन अथवा तना गलन की स्थिति हो जाती है. 

बोरान की कमी बहुधा रेतीली भूमि में पायी जाती है. 

जिस भूमि का पी एच मान 6.5 या इससे अधिक होता है. वहां बोरान की कमी के भीषण लक्षण एवं उपज में भारी कमी आ सकती है. 

जिस भूमि का पी एच मान 6.5 या इससे अधिक होता है. वहां बोरान की कमी के भीषण लक्षण एवं उपज में भारी कमी आ सकती है. 

बोरान की कमी वाले खेतों में बोरेक्स 40 किग्रा० प्रति हेक्टेयर द्वारा बोरान को खेत में डालना आवश्यक है. 

यदि भूमि में बोरान की कमी नही है. तबी बोरान का उपयोग हानिकारक हो सकता है. 

खेती किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे