गन्ने की बुवाई का समय एवं बीज की मात्रा 

बसंत कालीन गन्ने की बुवाई मध्य फरवरी से मार्च के अंत तक करते है. 

शरदकालीन गन्ने की बुवाई सितम्बर के दूसरे पक्ष से अक्टूबर के पक्ष तक करते है. 

90 सेमी० की दूरी पर बिजाई करके 35-40 कुंतल बीज गन्ना प्रति की जरुरत पड़ती है. 

90 सेमी० की दूरी पर बिजाई करके 35-40 कुंतल बीज गन्ना प्रति की जरुरत पड़ती है. (12 आँख प्रति मीटर की दर से)

1. एक आँख के बीज टुकडे - 53,000-53,500 प्रति एकड़ जरुरत पड़ती है. 

2. दो आँख के बीज टुकडे - 26,500-27,000 पति एकड़ जरुरत पड़ती है.

3. तीन आँख के बीज टुकड़े - 17,500-18,000 प्रति एकड़ जरुरत पड़ती है.

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे क्लिक करे