अदरक की खेती में ध्यान रखने वाली बातें 

खेत से बुवाई से पूर्व ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई करे.

हमेशा अदरक की संस्तुत किस्मों के बीज की ही बुवाई करे.

अदरक की रोगग्रसित कंदो की बुवाई न करे. 

बीज की बुवाई से पहले बीज को मेन्कोजेब 25 ग्राम दवा का प्रति 10 लीटर पानी की दर से घोल बनाकर आधा घंटा उपचारित करे. 

संस्तुत मात्रा में खाद एवं उर्वरकों का प्रयोग करें.

खेत में वर्षा जल निकास की उचित व्यवस्था करे. 

खड़ी फसल में निराई-गुड़ाई करने के पश्चात ही उर्वरकों का प्रयोग करे.

खड़ी फसल में उर्वरक छिडकने के पश्चात् पौधों में मिट्टी चढाने का कार्य करे.  

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे.