मूंगफली की खेती के लिए उपयुक्त तापमान एवं भूमि

मूंगफली को लंबे तथा गर्म मौसम की आवश्यकता होती है.

मूंगफली के अंकुरण के लिए 14 से 15 डिग्री सेल्सियस तापमान की आवश्यकता होती है.

मूंगफली की अच्छी वृद्धि और विकास के लिए 21 से 26.5 सेंटीग्रेड तापमान की आवश्यकता होती है.

मूंगफली के लिए हल्के रंग वाली, भुरभुरी, नरम, बलुई दोमट भूमि अच्छी रहती है

मूंगफली की सीधी बढ़ने व गुच्छेदार जातियों के दाने का प्रतिशत 75 से 80% तक पाया जाता है.

इसके अलावा फैलकर चलने वाली जातियों में दाने का प्रतिशत अनुपात 60 से 65% तक पाया जाता है.

बड़े दाने वाली तथा जिन दानों का रंग गुलाबी हो अच्छी रहती हैं.

फैलकर कर चलने वाली जातियों में गुच्छेदार जातियों के अपेक्षा तेल की अधिक मात्रा होती है.

मूंगफली के तेल की दुर्गंध ऑक्सीकरण द्वारा होती हैं.

मूंगफली की अन्य जानकारी के लिए