ज्वार की खेती के लिए उचित जलवायु 

ज्वार गर्म जलवायु का पौधा है.

ज्वार के लिए कम से कम 7 से 10 सेंटीग्रेड तापमान की आवश्यकता होती है. 

ज्वार की उचित वृध्दि के लिए 26 से 30 सेंटीग्रेड तापमान की आवश्यकता होती है.  

ज्वार अल्प काल का पौधा है. 

ज्वार की अच्छी फसल के लिए भूमि के पी० एच० मान 5.5 से 8.5 की बीच होनी चाहिए. 

ज्वार एक एक्सहोस्टिव फसल है. जो भूमि से अधिक मात्रा में पोषक तत्व ग्रहण करती है. 

ज्वार की खेती की अन्य जानकारी के लिए