भारत में गन्ने की बुवाई का समय
भारत में गन्ने की बुवाई तीन समय में होती है.
देश में गन्ने की पहली बुवाई का समय फरवरी में है.
इसे बसंत कालीन गन्ना बुवाई कहते हैं.
बसंत कालीन गन्ने की कटाई अगले वर्ष दिसंबर जनवरी में काटा जाता है.
गन्ने की दूसरी बुवाई शरद कालीन ऋतु में की जाती है
यह बुवाई अक्टूबर महीने में की जाती है.
इससे तैयार गन्ना अगले वर्ष नवंबर और दिसंबर महीने में काटा जाता है.
गन्ने की तीसरी बुवाई वर्षा कालीन मौसम में की जाती है.
यह बुवाई जून-जुलाई महीने में करते हैं
इसकी बुवाई भारत के दक्षिणी प्रांत में ज्यादातर की जाती है
इसकी फसल पकने में 14 से 18 महीने लग जाते हैं
खेती-किसानी से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे
Learn more