सेब की खेती की ख़ास जानकारी 

सेब की खेती के लिए थोड़ी अम्लीय भूमि जिसका PH मान 5.5-6.5 तक हो सर्वोत्तम होती है. 

अधिक अम्लीय भूमि में स्तम्भ मूल-संधि विगलन रोग काफी लगता है. 

कम PH मान पर मैगनीज की अधिक व बोरान की कम मात्रा उपलब्ध होती है. 

तापमान कम हो जाने के कारण मधुमक्खियों के आवागमन में बांधा होती है. जिससे परागण प्रभावित होता है. 

सेब की दो प्रकार की किस्में पायी जाती है. 1- द्विगुणित 2- त्रिगुणित 

द्विगुणित किस्में स्वतःफलित एवं त्रिगुणित  किस्में स्वतःअफलित होती है. 

द्विगुणित किस्में अच्छी व अधिक मात्रा में परागण उत्पन्न करती है. 

परागण हेतु द्विगुणित जातियों का 9:1 के अनुपात में रोपण करना चाहिए. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे