आडू की खेती की ख़ास बातें

आडू की बागवानी समुद्रतल से 1000-2000 मी० उंचाई वाले क्षेत्रों में सफलतापूर्वक की जाती है.

आडू में भरपूर मात्रा में लौह तत्व पाया जाता है. 

आडू के फल को अष्ठिल भी कहते है. 

आडू के फल में विटामिन B तथा C थोड़ी मात्रा में पाई जाती है.

आडू के बीजों को फरवरी माह में बोते है. 

आडू के पौधों को 6 से 7 मी० की दूरी पर लगाना चाहिए. 

आडू के पौधे 1 से डेढ़ वर्ष में रोपण योग्य हो जाते है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे