आम की आम्रपाली किस्म की ख़ास बातें 

आम्रपाली आम की एक संकर प्रजाति है.

इसको भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली द्वारा विकसित किया गया है. 

इस किस्म के आम के पौधे बौने होते है. 

फलों में कैरोटीन की मात्रा अधिक पायी जाती है. 

यह किस्म सघन बागवानी के लिए अच्छी होती है. 

इसके 160 पौधे एक हेक्टेयर में लगाए जा सकते है. 

इस किस्म के आम की भण्डारण क्षमता अधिक होती है. 

खेती किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे.