सोयाबीन का पीला मोजेक रोग
सोयाबीन का यह रोग केवल भारत में पाया जाता है.
उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में इस रोग का भीषण प्रकोप देखा जा सकता है.
इस रोग में सबसे पहले पत्तियों पर गहरे पीले रंग के कुछ विसरित धब्बे दिखाई पड़ते है.
जो बाद में पत्ती को पूरी तरह पीला कर देते है.
यह रोग-बीन पीला मोजैक वाइरस द्वारा होता है.
इसका संचारण एक सफ़ेद मक्खी बेमिसिया टेबेकी द्वारा होता है.
इसकी रोकथाम के लिए मेटासिस्टाक्स के चार छिडकाव (1ली०/1000 ली०पानी/हेक्टेयर) बोने 20, 30, 40 और 50 दिन बाद करने चाहिए.
सोयाबीन की अन्य जानकारी के लिए
यहाँ क्लिक करे