सोयाबीन की बुवाई का समय एवं बीजदर 

सोयाबीन की खेती खरीफ एवं वसंत दोनों ऋतुओं में की जाती है.

खरीफ में सोयाबीन की बुवाई 25 जून से 5 जुलाई तक की जाती है.

वसंत ऋतु में बुवाई 15 फरवरी से 15 मार्च तक करते है.

बीज की बुवाई सीडड्रिल तथा हल के पीछे करते है.

खरीफ की फसल के लिए बीज की मात्रा 70-75 किग्रा० होनी चाहिए.

वसंत ऋतु में 100-120 किग्रा० बीज प्रति हेक्टेयर की जरुरत पड़ती है.

प्रति हेक्टेयर अच्छी उपज के लिए 3-4 लाख पौधे होने चाहिए.

सोयाबीन की वृध्दि की विभिन्न अवस्थाओं में मक्का और गेहूं तरह संख्या के द्वारा पहचाना जाता है.

जमीन से निकलने वाली अवस्था को शून्य तथा जब पौधे कियात्मक रूप से पाक जाते है. तो उस अवस्था को 10 से अंकित किया जाता है.

सोयाबीन से सम्बंधित अन्य वेब स्टोरी के लिए 

आपको वेब स्टोरी पसंद आये तो शेयर जरुर करे