शिमला मिर्च बोने का समय एवं बीजोपचार
शिमला मिर्च की साल में तीन बार बुवाई की जा सकती है.
शिमला मिर्च की पहली बुवाई जून से जुलाई के मध्य की जाती है.
शिमला मिर्च की दूसरी बुवाई अगस्त से सिंतम्बर के बीच की जाती है.
शिमला मिर्च की तीसरी बुवाई नवम्बर से दिसम्बर के बीच की जाती है.
शिमला मिर्च को बुवाई से पूर्व 2.5 ग्राम थाइरम या वाविस्टीन से उपचारित करके बोना चाहिए.
बीज बोते समय प्रत्येक कतार से कतार की दूरी 10 सेमी० होनी चाहिए.
इसके बीज को कम से कम 1 सेमी० गहरी नाली में बुवाई करनी चाहिए.
बुवाई के पश्चात् उसमें गोबर की खाद व मिट्टी से ढककर उसमें हलकी सिंचाई कर देनी चाहिये.
खेती किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे
Learn more