मूंगफली की बुवाई का समय एवं उन्नत किस्में
मूंगफली की बुवाई जून के प्रथम सप्ताह से लेकर जुलाई के प्रथम सप्ताह तक की जाती है.
गुच्छे वाली जातियों के लिए 85 से 100 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर की जरूरत पड़ती है.
मूंगफली की बुवाई में पंक्ति से पंक्ति की दूरी 30 सेमी रखते हैं.
फैल कर चलने वाली जातियों के लिए बीज दर 60 से 80 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर तक लेनी चाहिए
फैल कर चलने वाली जातियों को बुवाई में पंक्ति से पंक्ति की दूरी 45 सेमी रखते हैं.
फैल कर कर चलने वाली जातियों में चंद्रा, टाइप-64, टाइप-28, आर एस-1, करदा 4 से 11 तक, M-13, M-37, C-501 एक प्रमुख हैं.
मध्यम फैलने वाली किस्मों में टी एम वी-10, कादिरी-2, बीपी-1, बीपी 21 आदि प्रमुख है.
गुच्छे वाली किस्मों में फैजपूरा-5, ज्योति-1, कुबेर, मूंगफली हरियाणा-10, जे एल-24, जूनागढ़-11, किसान, टीएमवी-11 आदि प्रमुख जातियां हैं.
मूंगफली की अन्य जानकारी के लिए
यहाँ क्लिक करे