बकरी की अंगोरा नस्ल की कुछ ख़ास बातें
अंगोरा विदेशो नस्ल की एक पालतू बकरी है.
यह मुख्यतः टर्की में पायी जाती है.
बकरी की यह नस्ल सभी देशों के पहाड़ी ठन्डे क्षेत्रों में पाली जाती है.
ये चमकदार रेशा (fibre) का उत्पादन करती है.जिसे मोहेर (Mohair) कहा जाता है.
साल में इनके बालों को दो बार कात्कार लगभग 4 से 5 किलों बाल प्रतिवर्ष मिलते है.
बकरी की यह नस्ल मांस और दूध के लिए उपयोगी नही होती है.
इनके वयस्क नर एवं मादा का वजन क्रमशः 90 एवं 50 किलोग्राम होता है.
यह बकरियां केवल एक ही बच्चे को जन्म देती है.
इस नस्ल की बकरियां हल्के लाल, भूरे, काले, सफ़ेद आदि रंग की होती है.
इस नस्ल की बकरियों के पैर छोटे, कान झुके हुए एवं पूछ छोटी एवं ऊपर की ओर उठी हुई.
खेती-किसानी एवं ऐसी अन्य जानकरियों के लिए नीचे क्लिक करे.
Learn more