मूंगफली की खेती की कुछ खास बातें

मूंगफली का वानस्पतिक नाम अरेकिस हाइपोजिया है.

मूंगफली लेग्युमिनोसी कुल का पौधा है.

इसके गुणसूत्रों की संख्या 2n=40 है.

इसकी उत्पत्ति स्थान ब्राजील को माना जाता है.

मूंगफली का वैज्ञानिक नाम ग्रीक भाषा में अकेरिस शब्द- दलहन तथा हाईपोजिया-भूमि के अंदर से लिया गया है.

मूंगफली का क्षेत्र एवं उत्पादन की दृष्टि से भारत का प्रथम स्थान है.

भारत में उगाई जाने वाली तिलहन फसलों में क्षेत्रफल एवं उत्पादन में मूंगफली का प्रथम स्थान है.

मूंगफली को पीनट, अर्थनट, मंकी नट तथा मदीना नट कहते हैं.

मूंगफली की खेती की पूरी जानकारी के लिए