बकरी की नस्लों के बारे में कुछ खास बातें भाग पहला
विश्व में बकरियों की लगभग 102 नस्लें पाई जाती हैं.
भारत में बकरियों की 26 नस्लें पाई जाती हैं.
भारत में पाली जा रही बकरियों में 80% लगभग अवर्णित नस्ल की हैं.
इन अवर्णित नस्लों को देशी नाम से पुकारा जाता है.
यह देसी नस्ल की बकरियाँ दो-तीन या अधिक नस्लों के संकरण से बनी हुई हैं.
हमारे देश में जलवायु विभिन्नता के कारण 26 नस्लों का विकास क्षेत्र विशेष परिस्थितियों के अनुरूप हुआ है.
प्रत्येक नस्ल का एक विशेष जलवायु में खास महत्व है..
यह नस्लें अपने आप में अलग अलग गुणों के अनुसार जानी जाती हैं.
खेती-किसानी एवं इसी तरह की अन्य जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
बकरी पालन क्यो करे? भाग पहला
बकरी पालन क्यो करे? भाग दूसरा
बकरी पालन क्यो करे? भाग तीसरा
Learn more