बकरी की चांगथांगी नस्ल के बारे कुछ मत्वपूर्ण जानकारी 

बकरी की चांगथांगी नस्ल -20 सेंटीग्रेड तक में आराम से रह लेती है.  

इस नस्ल की अधिकतर बकरियां सफ़ेद रंग की होती है. 

यह घने बालों से घिरी रहती है. चेहरा मोटे बालों से ढका हुआ रहता है. 

यह आकार में छोटी एवं फुर्तीली होती है. तथा कान लम्बे एवं लटके हुए होते है. 

इस नस्ल की बकरी सबसे मुलायम एवं गरम तथा उत्तम कोटि के रेशे देती है. 

22 से 56 ग्राम उत्तम कोटि का पश्मीना बकरी के पुट्ठे तथा बकल क्षेत्र से प्राप्त किया जाता है. 

नर एवं मादा दोनों के बड़े-बड़े सींग होते है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे