विश्व के कुछ मशहूर गुलाब के बाग़ 

गुलाबों के कई शानदार बाग़ विश्व भर में लगायें गए है. जो प्रमुख रूप से यूरोप, अमेरिका तथा दूसरे महाद्वीपों में स्थापित है. 

विश्व का सबसे प्रसिध्द गुलाब उद्यान कदाचित पेरिस में बोईंग द बोलाग्न स्थित "बेगेटेले बाग़" है. 

इस बाग़ को मेरी एंटोइनेटे से एक शर्त जीतने के लिए काम्टे द आर्टोइस ने कीर्तिमान स्थापित करने वाले समय में एक विशिष्ट भवन के साथ निर्मित किया था. 

इसी बाग़ के समीप ला हे में एक और मशहूर गुलाब बाग़ "रोजेमट द ला है. जिसके बारे में कहा जाता है. कि समूचे यूरोप में वही पर गुलाब की सबसे अधिक किस्में है. 

सन 1946 में जिनेवा में गुलाब का प्रसिध्द उद्यान "पार्क ला ग्रेज" स्थापित किया गया. यहाँ गुलाब के 12000 पौधे स्थापित है.  

इंग्लैंड के सेंट एल्बेंस में रॉयल नेशनल रोज सोसाइटी के मुख्यालय "गार्डेन्स ऑफ़ रोज" दुनिया के उत्कृष्टतम गुलाब उद्यानों में से एक है. 

आयरलैंड में "रसबरो" एक प्रसिध्द गुलाब उद्यान है. 

भारत में इन विदेशी उद्यानों की टक्कर में गुलाब उद्यान तो नही है लेकिन हाल ही में कुछ सुन्दर गुलाब उद्यान लगाए गए है. 

जिनमे पटियाला के भूतपूर्व महाराजा का उद्यान और चंडीगढ़ में 6.5 हैक्टेयर भूमि पर फैला "जाकिर गुलाब उद्यान" प्रमुख है. 

हाल ही में रोज सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया द्वारा नई दिल्ली के चाणक्यपुरी क्षेत्र में एक सुन्दर राष्ट्रीय गुलाब उद्यान स्थापित किया गया है. 

खेती-किसानी तथा कृषि सम्बंधित अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे