गन्ने के बारे में कुछ खास बातें

गन्ने का वानस्पतिक नाम सैकरम ऑफीसिनेरम है.

गन्ना ग्रेमिनी कुल का पौधा है.

गन्ने का उत्पत्ति स्थान ओसीनिया, उत्तरी पूर्वी भारत है.

भारत में गन्ने की खेती प्राचीन काल से होती आ रही है.

इसलिए गन्ने का जन्म स्थान भारत वर्ष को बतलाया जाता है.

Sugar शब्द संस्कृत भाषा के शब्द Sakkara या Sarkara  से बना है.

गन्ने के उत्पादन व क्षेत्रफल में वर्ष 1979 में ब्राजील का प्रथम स्थान है उसके बाद भारत क्यूबा और चीन आते हैं

भारत में सबसे अधिक चीनी मिल उत्तर प्रदेश में 105 इसके बाद महाराष्ट्र में 99 हैं

गन्ना सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे