चाय की खेती (Tea Farming) के लिए मिट्टी, जलवायु व तापमान 

चाय की खेती के लिए हल्की अम्लीय भूमि की आवश्यकता होती है. 

चाय की खेती के लिए भूमि से जल निकास की की उपयुक्त व्यवस्था होनी चाहिए. 

क्योकि जल भराव वाली भूमि में पौधे जल्द ही ख़राब हो जाती है.

चाय की खेती ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में ही की जाती है. 

चाय की खेती के लिए भूमि का पीएच मान 5.4 से 6.0 के मध्य होना चाहिए. 

चाय की खेती के लिए उष्णकटिबंधीय जलवायु उपयुक्त मानी जाती है. 

इसके पौधों के साथ-साथ बारिश की भी आवश्यकता होती है. 

शुष्क और गर्म जलवायु में इसके पौधे अच्छे से वृध्दि करते है. 

चाय के पौधे न्यूनतम 15 डिग्री तथा अधिकतम 45 डिग्री तापमान सहन कर सकते है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे.