गन्ने की बुवाई के लिए बीज
गन्ने में बीज बनते हैं. लेकिन वह अंकुरण योग्य नहीं रहते हैं.
गन्ने में गन्ने में कुछ हॉर्मोंस होते हैं जो पौधे में ऊपर से नीचे की तरफ चले जाते हैं.
इनका प्रभाव नीचे की आंखों पर प्रतिकूल पड़ता है.
यह हॉर्मोंस आंखों को विकसित होने से रोकते हैं. इसीलिए करना काट कर बोया जाता है.
गन्ना का तीन आंख वाला टुकड़ा बुवाई के लिए अच्छा रहता है.
गन्ने के टुकड़ों को ही बीच कहते हैं.
यह बीज के टुकड़े 10 महीने पुरानी फसल से तैयार किए जाते हैं.
यह टुकड़े रोग हीन और कीट रहित होना चाहिए.
बीज को बोने से पहले कवक से बचाने के लिए एगलाल और ऐराटान रसायन से उपचारित कर लेना चाहिए.
खेती किसानई सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए यहाँ नीचे क्लिक करे
Learn more