मूंग की बुवाई के लिए बीजदर 

अकेली फसल की बुवाई के लिए बीज की मात्रा 12-15 किग्रा०/प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करते है.

मिश्रित फसल में मूंग की बीजदर 8 से 10 किग्रा०/हेक्टेयर रखते है.

ग्रीष्म ऋतु में बीजदर 20 किग्रा०/हेक्टेयर रखते है. 

उत्तर भारत में मूंग 15 फरवरी से 15 अप्रैल तक बोई जाती है. 

पौधों की वृध्दि के लिए अधिक तापक्रम की आवश्यकता पड़ती है. 

ग्रीष्मकालीन मूंग की उपज वर्षाकालीन मूंग की उपज से अधिक होती है.

मूंग को किसी भी मौसम में उगाया जा सकता है. 

मूंग की पहली सिंचाई 20 से 25 दिन बाद करते है. 

मूंग की अधिक जानकरी के लिए