चुकंदर की खेती के लिए बीज की मात्रा
चुकंदर की उपयुक्त बीज की मात्रा का वांछित पौध की संख्या पर विशेष प्रभाव पड़ता है.
यह सुनिश्चित करने के लिए कि खेत में पौधों की संख्या कम न हो बीज की मात्रा कुछ अधिक रखनी चाहिए.
उपयुक्त बीज की मात्रा बहुअंकुर एवं एकल अंकुर बीज, किस्म, बीज की अंकुरण शक्ति पर निर्भर करती है.
बहु अंकुर के लिए बीज की मात्रा 6 से 7 किलों प्रति हेक्टेयर रखी जाती है.
एकल अंकुर के लिए बीज की मात्रा 4 किलों प्रति हेक्टेयर उपयुक्त रहती है.
यदि बीज कम अनुकरण वाला है तो बहु अंकुर के लिए दस किलों प्रति हेक्टेयर बीज रखते है.
जबकि एकल अंकुर के लिए छः किलों प्रति हेक्टेयर बीज रखते है.
खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए यहाँ नीचे क्लिक करे
चुकंदर की बुवाई का उचित समय जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
Learn more