धान की खेती में बीज की आवश्यकता
धान की खेती में धान छींटकर बोने के लिए 100 किग्रा० बीज प्रति हेक्टेयर चाहिए.
धान की खेती हल के पीछे धान की बुवाई करने के लिए 60 किग्रा० प्रति हेक्टेयर बीज की आवश्यकता होती है.
जलमग्न क्षेत्रों में धान की बुवाई के लिए कैल्सियम पराक्साइड रसायन से बीजों को उपचारित करके बोयें.
इस प्रक्रिया से बीजों को ऑक्सीजन मिलाती है इससे उपज में 50 से 60 प्रतिशत वृध्दि होती है.इसके अलावा फसल गिरने नही पाती है.
एक हेक्टेयर धान की रोपाई के लिए 500 वर्ग मीटर पौध क्षेत्र पर्याप्त होता है.
धान की पौध के लिए मध्यम व देर से पकने वाली किस्मों को मई के अंत या जून के शुरू में क्यारियों में रोपना चाहिए.
धान की खेती में जल्दी पकने वाली वाली किस्मों की बुवाई 15 जून के आसपास करनी चाहिए.
नर्सरी में बोने के लिए जया व IR-8 के लिए बीजदर 40 से 45 किग्रा० प्रति हेक्टेयर की जरुरत होती है.
रत्ना, साकेत-4 व प्रसाद किस्मों के लिए 30 से 40 किग्रा० बीज प्रति हेक्टेयर की आवश्यकता होती है.
धान की खेती में बीज की आवश्यकता की अधिक जानकारी के लिए
यहाँ क्लिक करे