ज्वार की खेती के लिए उचित बीज दर
ज्वार की प्रति हेक्टेयर बीज की मात्रा 15 से 20 किग्रा० की आवश्यकता पड़ती है.
ज्वार के प्रति हेक्टेयर पौधों की संख्या 1,50,000 तक प्राप्त हो जाती है.
चारे के लिए ज्वार के बीज की दर 30 से 35 किग्रा०/हेक्टेयर की आवश्यकता होती है.
ज्वार में बुवाई की पंक्तियाँ सूर्योदय और सूर्यास्त दिशा में होना चाहिए.
ज्वार को दलहन फसल के साथ बोने से अकेली फसल की अपेक्षा अधिक उत्पादन व लाभ होता है.
ज्वार की खेती की अन्य जानकारी के लिए
यहाँ क्लिक करे