मटर की खेती के लिए उचित तापमान एवं बीज दर

मटर के दानों के अंकुरण के लिए 22 डिग्री सेल्सियस तापमान की आवश्यकता होती है.

मटर की खेती के लिए भूमि का पीएच मान 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए.

मटर साधारणतया स्व-निषेचित फसल है लेकिन इसमें पर निषेचन भी होता है.

मटर में अंकुरण अधोभूमिक होता है.

दाने वाली  मटर की बुवाई के लिए 75 से 100 किग्रा प्रति हेक्टेयर बीज  की आवश्यकता होती है.

सब्जी वाली मटर की बुवाई के लिए 100 से 120 किग्रा प्रति हेक्टेयर बीज की आवश्यकता होती है.

मटर की खेती के अन्य जानकरी के लिए