बकरियों में अफारा रोग से बचाव 

बकरियों में अफारा रोग होने पर पेट का बयाँ फूल जाता है. 

साथ ही पेट को बजाने पर डोल की तरह बजता है.

इसके अलावा बकरी को पेट दर्द, पेट पर पे मारना एवं साँस लेने में तकलीफ होती है. 

बकरी में इस रोग के होने पर सबसे पहले चारा और पानी तुरंत बंद कर दे. 

इसके उपरांत एक चम्मच खाने का सोडा या टिम्पोल पाउडर 15-20 ग्राम उपयोग करते है. 

इसके अलावा एक चम्मच तारपीन का तेल व 150-200 मिली मीठा तेल पिलाए. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे