आलू बुखारा की उपज एवं कीट-रोग
मैदानी भागों में आलूचा के फल मई-जून में पककर तैयार हो जाते है.
पर्वतीय क्षेत्रों में जून-जुलाई में फल पककर तैयार हो जाते है.
एक पौधे से लगभग 40 किग्रा० औसत उपज प्राप्त होती है.
सेन जोस स्केल नामक कीट का नियंत्रण ट्री ऑयल व 0.5% डाइमेट्रान के छिडकाव द्वारा करना चाहिए.
गमोसिस रोग स्यूडोमोनास सिरिंजे नामक जीवाणु द्वारा होता है.
पर्णचित्ती रोग कोकमायसीज प्रेनोफोरे नामक कवक के द्वारा होता है.
इसके नियंत्रण के लिए बोडों मिश्रण (3:3:50) का छिडकाव भी लाभकारी होता है.
खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे.
Learn more