इस महीने में लगाए गुलाब का पौधा, तो तुरंत चलेगा 

07-06-2023

अगर आप अच्छी देख-रेख कर सके, तो आप गुलाब का पौधा किसी भी समय लगा सकते है. 

मैदानी क्षेत्रों में पौधा लगाने का उपयुक्त समय सितम्बर और अक्टूबर का महीना होता है. 

जब वर्षा रुक जाय तो इस पौधा लगाने की अवधि को नवम्बर के अंत तक बढाया जा सकता है. 

दिसम्बर के आरम्भ में अच्छे किस्म के फूल प्राप्त करने के लिए पौधों को जल्दी लगाना उचित रहता है. 

दिसम्बर के आरम्भ में अच्छे किस्म के फूल प्राप्त करने के लिए पौधों को जल्दी लगाना उचित रहता है. 

पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान के आधार पर नवम्बर या फरवरी-मार्च के महीने में पौधा लगाना उचित रहता है.