मटर की बुवाई समय,उर्वरक एवं सिंचाई 

उत्तर भारत में मटर बोने का उचित समय अक्टूबर का दूसरा सप्ताह होता है

मटर की खेती में 10 से 20 किग्रा० नाइट्रोजन, 50 से 60 किग्रा० फास्फोरस, 30 से 40 किग्रा पोटाश प्रति हेक्टेयर की दर से डालना उचित होता है.

मटर में सल्फर की आवश्यकता पड़ती है इसलिए 10 किग्रा सल्फर प्रति हेक्टेयर की दर से डालना उचित रहता है.

खरपतवार नियंत्रण के लिए 1 किग्रा फ्यूक्लोरेलिन (बेसालीन) का 800 से 1000 लीटर पानी में घोल बनाकर फसल बोने से पहले खेत में मिला देना चाहिए.

ट्रिब्यूनल नामक रसायन से भी खरपतवार नियंत्रण हो जाता है.

मटर में पहली सिंचाई 40 से 45 दिन बाद तथा दूसरी सिंचाई  75 दिन बाद करते हैं.

मटर सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए