आलू बुखारा की अन्य कर्षण क्रियाएं 

आलू की संधाई ओपन सेण्टर सिस्टम द्वारा की जाती है. 

आलू बुखारा की संधाई ओपन सेण्टर सिस्टम द्वारा की जाती है. 

यूरोपीय किस्मों में तथा कुछ जापानी किस्मों जैसे- सान्तारोजा में ऊपर की ओर बढ़ने की प्रवृत्ति होती है. 

इस प्रकार की किस्मों में रूपनातरित अग्र प्ररोह प्रणाली द्वारा संधाई की जाती है.   

एक पुराने प्ररोहों पर फल उत्पन्न करती है. 

आलूचा में क्रन्तन का उपयुक्त समय दिसम्बर-जनवरी है. 

आलूचा में 3 से 4 वर्ष की आयु से फलन प्रारंभ होता है. 

आलूचा की अधिकाँश किस्मों में स्व-परागन से फल लग जाते है. 

यूरोपीय वर्ग की किस्मों में फल विरलन की आवश्यकता होती है. 

जापानीय किस्मों में अच्छे फल लेने के लिए फल विरलन की आवश्यकता होती है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे