There is nothing mysterious about making bread! Practice makes perfect so bake, bake, bake!

पौधों में नाइट्रोजन की कमी के लक्षण

कार्बन और जल तत्वों (हाइड्रोजन व आक्सीजन) के बाद पौधे में पर्याप्त मात्रा में पाया जाने वाला तत्व नाइट्रोजन ही है. पादप-प्रोटीन में लगभग 14 प्रतिशत नाइट्रोजन होता है.

पौधे में नाइट्रोजन की कमी के लक्षण बड़े ही नाटकीय ढंग से प्रकट होते है.पत्तियों का पीला पड़ना, पौधों की वृध्दि में कमी, पौधों का तकुआकार होना, ये प्रमुख लक्षण है

नाइट्रोजन की कमी के लक्षण सर्वप्रथम पुरानी पत्तियों पर प्रकट होते है. क्योकिं एक गतिशील तत्व होने के करण यह पुरानी पत्तियों से नई पत्तियों को स्थानांतरित हो जाता

पत्तियों में पीलापन आमतौर पर मध्य शिरा से प्रारंभ होकर पत्तियों के निचले भाग की ओर क्रमागत बढ़ता जाता है

अत्यधिक कमी की स्थित में पीली पत्तियां भूरे रंग की हो जाती है. और अंत में सूखकर गिर जाती है.